GST Full form =Goods And Service Tax.
CGST= Central Goods And Service Tax.
SGST =State Goods And Service Tax.
"एक देश एक कर"("One Nation One Tax")= भारत सरकार ने जुलाई 01, 2017 को वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया गया
ताकि निर्माताओं, उत्पादकों, निवेशकों और उपभोक्ताओं के हितो
के लिए माल,वस्तुओं और सेवाओं का मुक्त परिचालन हो सके।
वस्तु एवं सेवा कर (GST) एक गंतव्य आधारित (Destination
Based) एकल कार है जो निर्माताओं से लेकर उपभोक्ताओं तक
वस्तुओं और सेवाओं पर लागू होता है। GST के लागू होने से
व्यापार की सुगमता को बढावा मिलेगा जिससे अर्थव्यवस्थ के
संगठित छेत्र बेहद हो सकेगे और राजस्व में बड़ावा होगी।
GST से 17 अप्रत्यच्छ tax (8 केंद्रीय + 9 राज्य पर ) 23उपकरो
का प्रतिस्थापन किया गया है। GST में CGST और SGST का
समावेश है।
2 Comments
Supeeerb
ReplyDeleteThanks
ReplyDelete